बांद्रा टर्मिनस-जयपुर के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन
रतलाम,१६ मार्च(इ खबर टुडे)। गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढी हुई संख्या के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा २ अप्रैल से २६ जून तक बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के मध्य विशेष एसी साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा बान्द्रा टर्मिनस और उदयपुर के बीच नई त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस १८ मार्च से प्रारंभ की जा रही है।