January 23, 2025

बड़ी वारदात, ससुर और साली की हत्या कर पत्नी पर जानलेवा हमला

ratlam 01

दमोह,23 सितम्बर (इ खबरटुडे)। मंगलवार देर रात हटा थाना के सनकुईया गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दामाद ने ससुर और नाबालिग साली पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी, वहीं पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला किया।

महिला को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत पौड़ी गांव में हटा थाने के सनकुइया गांव निवासी मुन्नीलाल अहिरवार ने अपनी बड़ी बेटी द्रोपदी का विवाह किया था, लेकिन ससुराल में हो रहे व्यवहार से बेटी खुश नहीं थीं इसलिए मुन्नालाल अपनी बेटी को घर लेकर आ गया ससुराल नहीं भेज रहा था।

इसी बात से गुस्साए दामाद ने मंगलवार की शाम अपनी ससुराल सनकुइया गांव पहुंचकर ससुर को समझाइश दी। इसके बाद भी जब ससुर बेटी को भेजने तैयार नहीं हुआ और बेटी भी दामाद के साथ जाने को राजी नहीं हुई, तो गुस्से से आग बबूला दामाद ने धारदार हथियार से ससुर मुन्नीलाल, साली अनि व पत्नी द्रोपदी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

घायलों को हटा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया और पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

You may have missed