November 15, 2024

बच्चों ने उठाया ऑपरेशन प्राणवायु का जिम्मा

रतलाम 17 अगस्त(इ खबरटुडे)।,ऑपरेशन प्राणवायु के अंतर्गत आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलियाजोधा के विद्यार्थियो ने कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के समक्ष राष्ट्रगान गाकर पौधों को बढ़ा करने का जिम्मा उठाया। विद्यार्थियों ने चार-चार के समुह बनाकर अपने पौधे चिन्हित किये एवं उनकी पूरी देखभाल कर बढ़ा करने का संकल्प लिया।

ऑपरेशन प्राणवायु के कार्यो की कलेक्टर ने किया गहन निरीक्षणNews No 819 (3)

कलेक्टर ने परीसर में पौधारोपण कर बच्चों से आव्हान किया कि एक भी पेड़ को आप लोग मरने मत देना। लगाये गये पौधों के संघन पालन पोषण के लिये नियुक्त पौध रक्षकों से व्यक्तिगत चर्चा की तथा स्कूल में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य के द्वारा स्कूल में केंटिन, क्लास रूम, फर्नीचर, एल.ए.डी. के बारे में बताया गया। कलेक्टर ने स्कूल में शिक्षा संबंधी कार्यो की गुणवत्ता की प्रशंसा की तथा इसे नियमित बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने की भी प्रशंसा की।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सरपंच, सचिव ने ग्राम पंचायत अंतर्गत जनभागीदारी से रास्ते के मुरमीकरण एवं स्कूल में बाउण्ड्रीवाल, वाचनालय बनवाने की मांग रखी।इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावरा को निर्देशित किया। इस क्रम में कलेक्टर ने माननखेड़ा पंचायत में लगे चालीस पौधों का अवलोकन किया। ग्राम चिकलाना तहसील पिपलौदा में चल रहे पौधारोपण कार्य का अवलोकन किया। पंचायत सचिव को पौधरक्षक को केप एवं टी.शर्ट उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया। उन्होने पौधों की संघन समीक्षा की। पन्द्रह दिवस पूर्व लगे पौधों में नये पत्ते आने पर प्रशंसा व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि लगाये जा रहे पौधों को लकड़ी लगाकर सपोट प्रदान करें। रोड़ के आसपास लग रहे पौधों के आसपास कटीली झाडि़यां लगाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होने लसुडि़यानाथी से चिकलाना रोड़ तक दोनों तरफ लगे पौधों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मामनखेड़ा प्राथमिक शाला भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा जीर्णशीर्ण होने पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह, जिला वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, एसडीएम अनुप कुमार सिंह, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

You may have missed

This will close in 0 seconds