November 15, 2024

फ्रांस की मदद से बन रही 6 पनडुब्बियों का डेटा लीक, पर्रिकर ने नेवी चीफ को दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली,24 अगस्त(इ खबरटुडे)।भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए फ्रांस की मदद से बन रहीं 6 पनडुब्बियों से जुड़े दस्‍तावेज और डाटा के लीक होने का खुलासा हुआ है. ये लीक विदेशी मीडिया के हवाले से हुआ बताया जा रहा है. इस वाकये के बाद नौसेना में खलबली मची हुई है. ये मामला अब पीएमओ तक जा पहुंचा है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस मामले पर नेवी चीफ से रिपोर्ट मांगी है.

खबरों के मुताबिक इस मामले से संबंधित दस्तावेज एक फ्रांसीसी कंपनी से लीक हुए हैं. पर्रिकर ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस तरह का डाटा लीक हुआ है. फ्रांस ने भी इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.जो डाटा लीक हुआ है, वह स्कॉर्पियन क्लास पनडुब्बी का है. जिसे फ्रांस के शिपबिल्डर डीसीएनएस ने भारत के लिए डिजाइन किया था. भारत की संवेदनशील स्कॉर्पियन पनडुब्बी की लड़ाकू क्षमताओं से जुड़े दस्तावेजों के लीक होने की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दी है.
 ब्राजील को भी 2018 में ये जहाज मिलने वाले थे
22,400 पेज के इस खुलासे में ऑस्ट्रेलियन न्यूजपेपर का कहना है कि लड़ाकू क्षमता वाले स्कॉर्पीन-क्लास के सबमरीन्स का डिजाइन इंडियन नेवी के लिए किया गया था. इसके कई पार्ट का इस्तेमाल चिली और मलयेशिया भी करते रहे हैं. ब्राजील को भी 2018 में ये जहाज मिलने वाले थे.

You may have missed

This will close in 0 seconds