January 24, 2025

प्रमुख सचिव ने ग्राम पंचायत छावनी डोडियार का किया निरीक्षण

रतलाम ,26अप्रैल(इ खबरटुडे)। प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग श्री केसरी ने कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के साथ आज ग्राम पंचायत छावनी डोडियार में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत ग्रामीण की समस्यों को सुना।

 कलेक्टर ने माही नदी लिप्ट ऐरिकेशन के लिये निर्देशित किया
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम संसद के द्वारा तय की गई कार्य योजनानुसार ग्राम में सभी कार्य समयसीमा में कराये जायें। ग्राम में दस नंदनफलोद्यान निर्माण किये जाने की कार्य योजना तैयार कराई जा रही है। मौके पर कलेक्टर ने माही नदी लिप्ट ऐरिकेशन के लिये निर्देशित किया है। जो काम ग्राम पंचायत के द्वारा प्रस्तावित किये गये हैं उनका अनुमोदन कर कार्य प्रारम्भ किया जाना चािहए।
कलेक्टर ने कहा कि ग्राम में हितग्राहियों को पेंशन मिलने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होने ग्रामवासियों की पेंशन खाते में राशि जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया। ग्राम संसद में पारित प्रस्ताव ग्राम में राशि की उपलब्धता के अनुसार पारित किये जायें।

You may have missed