पौध रक्षकों की टेªनिंग कराये,सड़क के दोनों किनारों पर हर हाल में पौधरोपण करें
रतलाम 24 अगस्त(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज ऑपरेशन प्राणवायु अंतर्गत किये गये जिले में पौधरोपण कार्य का आज रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बंजली, डेलनपुर, बोदिना एवं नगरा में जाकर अवलोकन किया। उन्होने एसडीएम नेहा भारतीय को निर्देशित किया कि सड़क के दोनांे किनारों पर अनिवार्य रूप से पौधा रोपण करवाये।
जो लोग घरों के सामने पौध रोपण नहीं करने दे रहे हैं उन्हें पहले समझाईश दे और नहीं मानने पर जमीन की नाप करवाकर पौध रोपण करवाये। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि अगले तीन-चार दिनों में पौध रक्षकों की टेªनिंग जनपद पंचायत स्तर पर कराना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बंजली में वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों के द्वारा जनभागीदारी से पौधों की सुरक्ष के लिये लगाये गये ट्री-गार्ड की सराहना की। उन्होने कहा कि जनभागीदारी से ही पौधों की शत प्रतिशत उत्तरजीविता सुनिश्चित की जा सकेगी। कलेक्टर ने बंजली में निरीक्षण पंजी पर कार्य की सराहना करते हुए टीप भी अंकित की। उन्होने निर्देशित किया कि पौध रक्षकों के पास अनिवार्य रूप से निरीक्षण पंजी होनी चाहिए ताकि वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन करने वाले अधिकारी उस पर अपनी टीप अंकित कर सके। पौध रक्षक की जिम्मेदारी होगी कि वह निरीक्षणकर्ता अधिकारी से पंजी पर टीप अंकित करवायेगा।
समझाईश के उपरांत भी नहीं मानने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश
ग्राम पंचायत डेलनपुर के निरीक्षण में कलेक्टर ने पाया कि सैलाना मुख्य मार्ग पर सड़कों के दोनांें किनारों पर निर्देशानुसार पौध रोपण नहीं किया गया है। पुछने पर सरपंच ने अवगत कराया कि ग्रामीणजन अपने घरों के सामने पौधे रोपित नहीं करने दे रहे है। कलेक्टर ने पटवारी एवं एसडीएम से जानना चाहा कि क्या सड़क के किनारे निर्धारित दूरी छोड़कर मकान बने हुए यदि ऐसा नहीं हैं तो पौधे नहीं लगाने देना का मतलब हैं शासकीय भूमि में कार्य नहीं करने देना। कलेक्टर ने ऐसे लोगों के विरूद्ध समझाईश के उपरांत भी नहीं मानने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
ग्राम बोदिना में कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पौधरोपण में लगाये गये नीम के पौध उत्कृष्ट गुणवत्ता के नहीं है। उन्होने लगे हुए पौधों के स्थान पर दूसरे फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बोदिना में ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माणाधीन अधूरी पड़ी हुई दुकानों के संबंध में पड़ताल करते हुए निर्देशित किया कि यदि दुकानों को बनाया जा सकता हैं तो बनवाया जाये अन्यथा उसे डिस्मेंटल कर दिया जाये। बोदिना में उप स्वास्थ केन्द्र में पदस्थ एएनएम सुधा राठौर के बारे में ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि संबंधी एएनएम मुख्यालय पर निवास नहीं करती हैं और वह रतलाम में रहती हैं। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यालय पर नहीं रहने के बावजूद उसका वेतन कैसे आहरित किया जा रहा है। इसकी जॉच करवायी जायेगी।
ग्राम नगरा में किये गये शासकीय परिसर में किये गये पौधरोपण कार्य का अवलोकन किया। शासकीय परिसर के बाहर पूर्व से किये गये पौधरोपण कार्य को करने वाले बुर्जुग व्यक्ति के कार्यो की भी उन्होनें सराहना की। कलेक्टर ने जनपद के सीईओ को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में तैनात किये गये पौध रक्षकों को अपने कार्य के दौरान टी-शर्ट और केप पहनना अनिवार्य होगा जो पौधरक्षक कार्य के दौरान टी-शर्ट और केप नहीं पहनेगे उनको उस दिन कार्य पर अनुपस्थित मानकर निर्धारित राशि में कटोत्री कर भुगतान किया जायेगा।
कलेक्टर के साथ भ्रमण में सहायक कलेक्टर ऋतुराजसिंह, एसडीएम नेहा भारतीय, जनपद के सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर के अतिरिक्त संबंधी ग्राम पंचायतों में वहां के सरपंच एवं सचिव भी मौजूद थे।