पेट्रोल पम्प पर तीन दिन में स्वेप मशीन की अनिवार्यता
रतलाम 05 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने जिले के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों को अपने पेट्रोल पम्पों पर आगामी तीन दिनों में अनिवार्य रूप से स्वेप मशीन रखने के निर्देष दिये है। जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी आर.सी.जांगड़े ने कहा हैं कि जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर स्वेप मषीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिससे आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देषों से पेट्रोल पम्प संचालकों को अवगत करा दिया गया हैं। जिनके द्वारा निर्देषों का पालन नहीं किया जायेगा उन पेट्रोल पम्प संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
ओ.डी.एफ. के लिये सरपंचों से करेगें बात
कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत गाॅव को खुले से शौच मुक्त करने के लिये 7, 8, 9 एवं 10 दिसम्बर को जनपद पंचायतों में बैठक लेकर सरपंचों से चर्चा करेगे। वे 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आलोट एवं 3 बजे जावरा, 9 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पिपलौदा एवं दोपहर 3 बजे सैलाना एवं 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे बाजना के सरपंचों से संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्षों में सरपंचों से चर्चा करेगंे। दिनांक 8 दिसम्बर को रतलाम के सरपंचों से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वन टू वन चर्चा की जाकर गाॅव को शौच मुक्त करने के लिये की जा रही कार्यवाही के संबंध में चर्चा करेगे।