पेंशन हितग्राहियों के आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज कराने जनपदों में 6,7 एवं 8 अक्टुबर को केम्प
सभी सचिवों को सख्त निर्देश , हितग्राहियों को लाये केम्प तक
रतलाम,04 अक्टूम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने विभिन्न पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल पर आधार सीडिंग के अभाव में पेंशन नहीं मिलने पर सभी जनपदों में आगामी 6, 7 एवं 8 अक्टूबर 2016 को केम्प आयोजित कर शतप्रतिषत हितग्राहियों के पोर्टल पर आधार सीडिंग कराने के निर्देश दिये है।
उन्होने कहा हैं कि जनपद स्तर पर आयोजित केम्पों में सभी हितग्राहियों को चिन्हित कर केम्प तक लाना और उनके आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज कराने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों के सचिवों की रहेगी। उन्होने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि केम्पों में हितग्राहियों को लाने एवं उनके आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज कराने के कार्य की भलीभांति माॅनिटरिंग कराकर कार्य को पूर्ण कराया जाना सुनिष्चित करें। इसके बाद भी यदि हितग्राही पेंषन से वंचित रहते हैं तो सभी की जिम्मेदारी तय की जायेगीं।
उन्होने बताया हैं कि दिनांक 6 अक्टूबर 2016 को जनपद पंचायत रतलाम एवं जनपद पंचायत बाजना में केम्प आयोजित किये जायेगे। इसी प्रकार दिनांक 7 अक्टूबर 2016 को जनपद पंचायत आलोट एवं जावरा एवं 8 अक्टूबर 2016 को जनपद पंचायत सैलाना एवं पिपलौदा में केम्पों का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया हैं कि जनपद पंचायतों में आयोजित केम्प में जिन हितग्राहियों का आधार पंजीयन नहीं हुआ हैं उनका आधार पंजीयन कराना एवं पोर्टल पर दर्ज करना, जिनका आधार पंजीयन हुआ हैं परन्तु नम्बर प्राप्त नहीं हुआ हैं, उनका आधार नम्बर सर्च कर पोर्टल पर दर्ज करना, जिनका आधार नम्बर उपलब्ध हैं उन्हें भी पोर्टल पर दर्ज करने संबंधी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने पेंषन हितग्राहियों के आधार नम्बर समग्र पोर्टल पर दर्ज कराने की कार्य की सतत एवं समुचित माॅनिटरिंग के लिये सभी एसडीएम, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं प्रबंधक ई-गवर्नेंस को निर्देषित किया है