पुलिस ने निकाला क्रिकेट बुकी पप्पू सैक्सी का जुलूस
सटोरिये के घर पर छापा मार कर लाखों का क्रिकेट सट्टा पकडा
रतलाम,19 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर की माणकचौक पुलिस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बडी कार्यवाही करते हुए शहर के बडे सटोरिये पप्पू सैक्सी उर्फ राकेश सकलेचा का जुलूस निकाला। इससे पहले पुलिस ने पप्पू सैक्सी के घर पर छापा मार कर लाखों का सट्टा पकडा और मोबाइल,टीवी इत्यादि सट्टे के काम आने वाली सामग्री जब्त की। पप्पू के दो कर्मचारी भी गिरफ्तार किए गए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,पप्पू सैक्सी के घांसबाजार स्थित निवास पर लम्बे समय से क्रिकेट सट्टा चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस के दल ने सुबह पप्पू सैक्सी के घर पर छापा मारा। पुलिस के इस दल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रशान्त चौबे विशेष रुप से शामिल थे। छापे के दौरान पप्पू के घर से रंगीन टीवी के अलावा ३२ मोबाइल,२ लैपटाप,२ कान्फ्रेन्स बाक्स,सीसीटीवी का डीवीआर आदि के साथ करीब २० लाख रु.के क्रिकेट सट्टे की पर्चियां बरामद हुई। पुलिस ने छापे के बाद पप्पू के घर से माणकचौक थाने तक पप्पू सैक्सी उर्फ राकेश सकलेचा का जुलूस निकाला। टीवी उसके हाथ में पकडाया गया और पैदल थाने ले जाया गया। पुलिस ने राकेश सकलेचा और उसके दो कर्मचारियों मयंक गुप्ता नि.गौशाला रोड और उमाशंकर जोशी नि.थावरिया बाजार के विरुध्द जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। छापे के दौरान पुलिस को महानगरों में सट्टा उतारे जाने व अन्य कई नगरों में सट्टा रैकेट के तार जुडे होने की भी पुख्ता जानकारी हाथ लगी है। एएसपी डॉ.प्रशान्त चौबे के मुताबिक पुलिस इन सभी लिंक्स की जांच करेगी।
उल्लेखनीय है कि राकेश सकलेचा उर्फ पप्पू सैक्सी को रतलाम का सट्टा किंग माना जाता है। क्रिकेट के सट्टे में करोडों रुपए इधर उधर करने वाले पप्पू के तार मुंबई के अण्डरवल्र्ड में सट्टे का कारोबार करने वालों से जुडे हुए है। सट्टे के व्यवसाय से मोटी कमाई करने वाले इस सटोरिये के विभिन्न नेताओं से भी करीबी सम्बन्ध है और इसे बेहद रसूखदार सटोरिया माना जाता था। लेकिन आज पुलिस ने उसका जुलूस निकालकर उसकी इसी छबि को तोडने का प्रयास किया है।