May 20, 2024

पीएम मोदी ने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

बिहार \पटना ,26 अगस्त(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में सीमांचल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। इससे पहले पीएम सुबह पूर्णिया पहुंचे जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएन ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर बाढ़ प्रभावित पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई सर्वेक्षण किया।

सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी साथ थे। प्रधानमंत्री के बिहार के एक दिवसीय दौरे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री के साथ चूनापुर एयरबेस के कांफ्रेंस हॉल में एक बैठक करेंगे। केंद्र व राज्य सरकार के आला अधिकारी भी इस उच्चस्तरीय बैठक में मौजूद रहेंगे।

उच्चस्तरीय बैठक के पहले शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी विभागों के प्रधान सचिवों ने अपने-अपने महकमे को हुए नुकसान से संबंधित एक आरंभिक प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री के स्तर पर प्रतिवेदन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकेले आपदा प्रबंधन विभाग ने 3500 करोड़ रुपये की जरूरत का आकलन किया है। पथ निर्माण विभाग ने 215 सड़कों को हुए नुकसान के आधार पर 780 करोड़ रुपये की आवश्यकता का आकलन किया है।

अब तक 417 लोगों की हो चुकी है मौत
विनाशकारी बाढ़ से बिहार के अधिकांश जिलों को राहत मिली है, लेकिन मुजफ्फरपुर में हालात अभी भी खराब बने हुए हैं। नए क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से दर्जन भर कॉलोनियों में पानी फैल गया है। प्रदेश में अबतक बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 417 हो गई है।

सीमांचल इलाके में अब तक 226 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले अररिया जिले में 80 से ज्यादा लोग मर चुके हैं। दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर ट्रेन परिचालन छह दिनों से बंद है। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं दरभंगा जिले के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थित गंभीर बनी रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds