January 22, 2025

पाक के संघर्ष विराम उल्लंघन में जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिक किए ढेर

indin-army

श्रीनगर,30जुलाई (इ खबरटुडे)।जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा कुपवड़ा के तंगधार-केरन सेक्टर में फायरिंग की है। इस फायरिंग में जहां भारतीय सेना का एक जवान शहीद हुआ है वहीं पाक सेना को भी नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग पाकिस्तान ने अचानक सीमा से सटे तंगधार मे फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया। दोनों तरफ से जारी फायरिंग में जहां भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर कर दिए।

खबर लिखे जाने तक दोनों ही तरफ से लगातार फायरिंग और मोर्टार दागे जा रहे थे और इतनी भारी गोलाबारी को देखते हुए सेना ने आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने रविवार को भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें एक 15 दिन की बच्ची के अलावा दो नागरिक घायल हो गए थे। इलाज के दौरान इस बच्ची ने दम तोड़ दिया था।

You may have missed