पर्यटन पुलिस चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण
भोपाल,25 अगस्त(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटक पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई हैं। इन चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मियों को पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम के जरिये जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस रेंज छतरपुर के पर्यटक पुलिस कर्मियों को पर्यटक ग्राम खजुराहो में पुलिस की भूमिका के संबंध में जरूरी प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण में पर्यटन के विकास में पुलिस कर्मियों की भूमिका, देश एवं विदेश के पर्यटकों को जरूरी सुरक्षा देने, अभिरुचि, व्यवहार, बॉडी लेंग्वेज, पुलिस की छवि, शिकायत निवारण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 52 पर्यटक पुलिस कर्मी शामिल हुए। यह प्रशिक्षण मध्यप्रदेश पर्यटन की प्रशिक्षण शाखा द्वारा आई.आई.टी.टी.एम. ग्वालियर के माध्यम से दिया गया। भविष्य में अन्य संभाग में भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग करने की योजना है।पर्यटकों की सुरक्षा के लिये सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी, खजुराहो, कान्हा, ओरछा, चित्रकूट, मांडू, अमरकंटक और महेश्वर सहित 11 स्थान पर पर्यटक चौकियाँ स्थापित हैं।