November 22, 2024

न्यू रोड़ की बदलेगी तस्वीर

सड़क का होगा सीमेन्टीकरण,एम.आई.सी. ने दी 73.11 लाख की वित्तीय स्वीकृति
रतलाम 20 अगस्त।  महापौर शैलेन्द्र डागा की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में दो बत्ती से शास्त्रीनगर कोने (न्यू रोड) तक की सड़क का सीमेन्टीकरण करवाये जाने के 73.11 लाख के महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
महापौर शैलेन्द्र डागा ने महापौर परिषद सदस्यों के साथ विगत दिनों हो रही अनवरत वर्षा के दौरान उक्त सड़क मुआयना किया तथा जल भराव की स्थिती को देखते हुए मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अन्तर्गत उक्त सड़क के डामरीकरण के स्थान पर सीमेन्टीकरण करवाये जाने की आवश्यकता महसूस की क्योंकि जल भराव के कारण डामरीकृत सड़क के खराब होने का अंदेशा बना रहता है।
मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अन्तर्गत न्यू रोड मुख्य मार्ग के डामरीकरण सड़क का कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत लोकेन्द्र टाकिज से गुरूद्वारे तक का डामरीकरण सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है। शास्त्रीनगर कोने से दो बत्ती तक (न्यू रोड) क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान काफी जल भराव हो जाने के कारण प्रस्तावित स्थल पर डामरीकरण सड़क के स्थान पर सीमेन्ट कांक्रीट सड़क का कार्य करवाया जाना अति आवश्यक है ताकि वर्षाकाल में जल भराव की समस्या का स्थायी हल हो सकें। न्यू रोड क्षेत्र में जल भराव के कारण डामरीकृत सड़क हमेशा क्षतिग्रस्त हो जाती है। उक्त प्रस्तावित स्थल पर 270 मीटर तक सीमेन्ट कांक्रीट का कार्य करवाये जाने हेतु रूपये    73.11 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया। कार्य शीघ्र हो इस हेतु महापौर परिषद ने तत्काल निविदा आमंत्रण, वित्तीय, तकनीकी एवं प्रशासकीय  स्वीकृति प्रदान की। उक्त सड़क के सीमेन्टीकरण से क्षेत्रिय नागरिकों वर्षो पुरानी मांग पुरी होगी साथ ही जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।
आयोजित बैठक में महापौर शैलेन्द्र डागा के अलावा जलकार्य समिति प्रभारी  पवन सोमानी, आवास पर्यावरण तथा लोक निर्माण समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी गोविन्द काकानी, बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव, महिला एवं बाल कल्याण समिति प्रभारी श्रीमती सीमा टांक, शिक्षा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति समिति प्रभारी श्रीमती रेखा जौहरी, पुनर्वास तथा नियोजन समिति प्रभारी श्रीमती सरिता लोढ़ा, विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी श्रीमती बबीता वर्मा, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, नगर शिल्पज्ञ  सलीम खान आदि उपस्थित थे।

You may have missed