नेशनल लोक अदालत से मिलेगा जल्दी न्याय- कलेक्टर
रतलाम 12 नवम्बर(इ खबरटुडे)।नेशनल लोक अदालत की त्वरित कार्यप्रणाली से जनसामान्य के ऊर्जा, धन व समय की बचत होने के साथ जल्दी न्याय मिल पाता है एवं अपील दर अपील के कारण होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलती है। ये विचार कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने नेशनल लोक अदालत के समारोह के समय व्यक्त किये। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी मामलों में समय पर सुचना पत्र पहुॅचाने हेतु उनकी प्रषंसा की।
कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश योगेश कुमार सोनगरिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में पक्षकारगणों के सिविल, क्रिमीनल, चैक बाउंस, भूअर्जन, प्रिलिटिगेषन, निगम कर, जल कर, बैंक ऋण, स्वास्थ्य विभाग के प्रकरण, मनरेगा, पंचायत, षिक्षा, राजस्व संबंधी प्रकरण आदि के मामलो का शीघ्र निराकरण किया जाता है। पूलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि 5311 सूचना पत्र जारी किये गये थे जिनमें लगभग सभी मामलों में तामिल की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इस प्रकार लम्बित प्रकरण नहीं है।