नगर परिषद सैलाना के वार्डो का आरक्षण 19 अप्रैल को
वार्डाे के आरक्षण की कार्यवाही हेतु कमेटी गठित
रतलाम,13अप्रैल(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने अनुसूचित क्षेत्र में स्थित नगर परिषद सैलाना के आम निर्वाचन 2017 माह मई-जून 2017 में सम्पन्न कराये जाने हेतु म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण) नियम 1994 के अंतर्गत नगर परिषद सैलाना के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही हेतु अधिकारियों की कमेटी गठित की है।
इस कमेटी में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) जिला रतलाम, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला रतलाम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सैलाना रहेगे। यह कमेटी के सदस्य दिनांक 19 अप्रैल दोपहर 12ः30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष मेें पूर्व वार्डो के आरक्षण हेतु विधिक प्रावधानों के तहत आरक्षण सम्पन्न कराने के लिये आवष्यक कार्यवाही करेगे।
उन्होने बताया कि आरक्षण की कार्यवाही के दौरान समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, आम नागरिकगण जो उपस्थित रहना चाहे वह नियत दिनांक एवं समय पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित रह सकते है।