mainखबरे जिलों सेधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

धार के पास सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

धार,29 सितंबर (इ खबर टुडे)। जिले के अमझेरा में इंदौर-अहमदबाद मागोद चौराहे पर एक कार खड़े ट्राले से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार सवार ईश्वर सिंह नायक, तखत सिंह नायक और भगत सिंह इंदौर से मेघनगर के झयड़ा गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। इसमें भगत सिंह झाबुआ कोतवाली में आरक्षक था।

सूचना मिलने के बाद अमझेरा थाना प्रभारी रतन लाल मीणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और एक गंभीर घायल को अमझेरा में प्राथमिक उपचार के बाद धार रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आशंका है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और रास्ते में खड़े ट्राले को वो देख नहीं पाए और उससे टकरा गए।

Related Articles

Back to top button