दौलतपुरा से आम्बा की रोड़ बनेगी बारिश के बाद – कलेक्टर
जन सुनवाई में 110 शिकायतों का किया निराकरण
रतलाम 23 अगस्त (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट रतलाम में आयोजित जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निराकरण किया। जन सुनवाई में आकर दौलतपुरा के भंवरसिंह ने वर्षो से अधूरी पड़ी मांग को शीघ्र ही पूरा होने की उम्मीद देखकर बेहत प्रशंसा व्यक्त की।
आज जन सुनवाई में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उनके गॉव में बारिश के बाद शीघ्र ही मार्ग निर्माण का कार्य कराया जायेगा इसके पूर्व आवश्यक औपचारिकताऐं पूर्ण किये जाने के लिये पीएमजीएसव्हाय एवं ग्रामीण यंात्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया। जन सुनवाई में आज 110 शिकायतों का निराकरण किया गया।
जन सुनवाई में आज दौलतपुरा के भंवरसिंह एवं अन्य ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष मांग की कि ग्रामवासी सड़क के अभाव में विगत कई वर्षो से पीडि़त है। उनका गॉव करिया, आम्बा और बोदिना के बीच में होने के बाद भी किसी भी गॉव से व्यवस्थित तरीके से सम्पर्क मार्ग नहीं है। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को डब्ल्यु.बी.एम. सड़क बनाये जाने हेतु तत्काल आवश्यक प्रस्ताव एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होने महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पुछा हैं कि दौलतपुरा क्या योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिये प्रस्तावित हैं साथ ही यह भी बताये कि उक्त ग्राम अब तक लाभान्वित होने से क्यों छुटा है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया हैं कि बारिश खत्म होने के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाकर उन्हें समस्याओं से निजात दिलायी जायेगी।
शीघ्र अतिक्रमण हटाये, फुल विक्रेताओं को अन्यत्र स्थान पर भेजे
जन सुनवाई में आज हरमाला रोड़ पर सब्जी व्यवसायों के लिये आवंटित किये गये प्लाटों पर फुल विक्रेताओं द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने की मांग सब्जी आड़तिया संघ के अध्यक्ष सलीम मोहम्मद ने की। उसने अपनी शिकायत में बताया कि सन् 1985 में सब्जी विक्रेताओं केा 22 प्लाट आवंटित किये गये थे। सन् 2007 में आवागमन में बाधा होने की बात कह कर नगर निगम द्वारा उनसें कृषि उपज मण्डी में जाने और वहां उन्हें प्लाट उपलब्ध कराने को कहा गया था। सन 2014 में प्लाटों की लीज का नवीनीकरण कर सन् 2044 तक लीज की अवधि बढ़ा दी गई। उनके द्वारा शाम को उन प्लाटों पर सब्जी का व्यवसाय किया जा रहा था। आज उन्होने शिकायत करते हुए बताया कि उपरोक्त प्लाटों पर फुल विक्रेताओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया हैं और वह उन्हें व्यवसाय नहीं करने दे रहें है। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया हैं कि शीघ्र ही अवैध कब्जा हटाया जायें और फुल विक्र्रेताओं को अन्यत्र स्थान पर भेजा जाये।
जीर्णशीर्ण मकान गिराये
कलेक्टर ने आज नगर निगम आयुक्त को हाथी खाना स्थित शौकतअली के मकान और भरावा कुई स्थित रामचंद्र सौलंकी के मकानों का परीक्षण करने एवं जीर्णशीर्ण होने की स्थिति में गिराने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में आज शौकतअली असफाक अलीने बताया कि उनका मकान 125 वर्ष पूराना होकर जीर्णशीर्ण हो गया हैं उसमें कोई भी निवास नहीं करता है। मकान कभी भी गिर सकता हैं और जनधन की हानि हो सकती हैं।उन्होने बताया कि पूर्व मंे भी उनके द्वारा नगर निगम में मकान गिराये जाने संबंधी अनुरोध किया गया था किन्तु अभी तक मकान नहीं गिराया गया है। वर्तमान में लगातार हो रही बारिश से जनधन हानि की आशंका उत्पन्न हो गई है। इसी प्रकार रामचंद्र फकीरचंद्र सौलंकी ने भी आज जन सुनवाई में भरावा कुई स्थित मकान नम्बर 13 के जीर्ण शीर्ण होकर गिरने की आंशका होने एवं जनधन हानि संबंधी सम्भावना जताते हुए मकान गिराये जाने का अनुरोध किया है।
नक्क्षे में हेरफेर, तहसीलदार खुद देखें
कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम को बिरमावल निवासी शिवराम धुराजी द्वारा खुद की जमीन के दस्तावेजों में पटवारी एवं तत्कालीन भू-अभिलेख अधीक्षक द्वारा गड़बड़ किये जाने की शिकायत की जॉच करने के निर्देश दिये है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिरमावल के सर्वे क्रमंाक 1567, 1568 एवं 1569 के खाते, खसरे एवं नक्क्षे में पटवारी अम्बालाल पाटीदार एवं तत्कालिन भू-अभिलेख अधीक्षक महेश कुमार द्वारा हेरफेर की जाकर रेशमबाई कोदर को लाभ पहुॅचाने का कृत्य किया गया है। इसमें सालीगराम कोदर की भी मिलीभगत शामिल है। उन्होने शडी़यंत्रपूर्वक मनमाने तरीके से शासकीय दस्तावेजों में परिवर्तन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया हैं कि यदि फर्जी तरीके से नक्क्षा बनाया गया हैं तो पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
एजुकेशन लोन संबंधी प्रकरण का निराकरण करें एलडीएम
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बड़ौदा निवासी दीपक एवं सतीश महेता को एजुकेशन लोन की ऋण सबसीडी नहीं मिल पाने की शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके द्वारा बैंक ऑफ इण्डिया की नामली शाखा से शिक्षा ऋण प्राप्त किया गया था किन्तु उन्हें अब तक सबसीडी का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया गया है।