प्रदेश में गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की संभाग-स्तर पर होगी समीक्षा
गेहूँ उपार्जन की कार्य-योजना एवं समय-सीमा तय
भोपाल 17 फरवरी (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में वर्ष 2017-18 में गेहूँ उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा संभाग-स्तर पर की जायेगी। इसके लिये तिथियाँ तय कर ली गयी हैं। समीक्षा बैठक में किसान पंजीयन, किसानों के सत्यापन की स्थिति, गेहूँ की तहसीलवार उत्पादकता, खरीदी केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओं पर मुख्य रूप से चर्चा की जायेगी।
इसके अलावा गेहूँ के भण्डारण, खरीदी केन्द्र एवं गोदामों की मेपिंग की भी समीक्षा होगी। खरीदी के दौरान परिवहन की व्यवस्था एवं साख-सीमा स्वीकृति की स्थिति पर विशेष चर्चा की जायेगी।
संभाग-स्तरीय बैठक में जिला कलेक्टर्स, जिलों में पदस्थ भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी, खाद्य, सहकारिता, नाप-तौल, मार्कफेड, मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। संभाग-स्तरीय बैठक सागर में 25 फरवरी को और जबलपुर में 28 फरवरी को होगी।
सतना में एक मार्च को रीवा एवं शहडोल संभाग की, ग्वालियर में 4 मार्च को चम्बल संभाग की, इंदौर में 7 मार्च को, उज्जैन में 8 मार्च को, भोपाल में 15 मार्च को और नर्मदापुरम संभाग की 16 मार्च को होशंगाबाद में बैठक होगी।