May 8, 2024

दुनिया की सबसे अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत- मोदी

प्रीटोरिया,09 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारत को दुनिया की सबसे अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीकी कम्पनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने अफ्रीकी कम्पनियों से भारत की बदलाव यात्रा में भागीदार बनते हुए निवेश बढ़ाने तथा व्यापार में विविधता लाकर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने एेतिहासिक संबंधों को रेखांकित किया और महान नेताओं नेल्सन मंडेला तथा महात्मा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कम्पनियों से भौगोलिक संपर्कों का भी लाभ उठाने को कहा। मोदी ने कहा कि दोनों देशों में वृद्धि एवं विकास के लिए दक्षिण अफ्रीकी व्यापार उत्कृष्ठता तथा भारत में उपलब्ध क्षमताओं को एक-दूसरे के फायदे के लिए उपयोग में लाया जाना चाहिए।
भारत की खूबियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने इसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में आकर्षक स्थान बताया। उन्होंने 7.6 प्रतिशत की उच्च आर्थिक वृद्धि का जिक्र करते हुए अनुकूल माहौल में कारोबार सुगमता में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।  मोदी ने व्यापार बैठक में कहा, ‘‘नेल्सन मंडेला तथा महात्मा गांधी जैसे हमारे नेताओं ने हमारे लिए राजनीतिक आजादी हासिल की। अब आर्थिक आजादी का समय आ गया है। इस प्रकार, हमारा संबंध हमारे लोगों की आकांक्षों को पूरा करने की सांझी इच्छा पर आधारित है।’’
बैठक में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ व्यापार एवं उद्योग जगत के करीब 500 दिग्गज मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम संकट में मित्र रहे हैं। अब हमें अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।’’ अवसरों के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘भारत आज अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमने अधिकतर क्षेत्रों में एफ.डी.आई. नियमों को उदार बनाया है। हम कम्पनियों के लिए नियमों को युक्तिसंगत और सरल बना रहे हैं ताकि वे वहां कारोबार स्थापित कर सके और वृद्धि कर सके।’’  उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘शानदार संभावनाएं हैैं, दिन-ब-दिन संभावना बढ़ रही है क्योंकि दोनों देश अपनी आर्थिक बुनियाद मजबूत बना रहे हैं। इसीलिए हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने तथा लोगों की सेवा करने के लिए व्यापार को विविध बनाने पर गौर करना चाहिए।’’
उल्लेखनीय है कि चीन पहले ही इस महाद्वीप में अपनी मजबूत पैठ बना चुका है। इस संदर्भ में उन्होंने महात्मा गांधी का उल्लेख किया और कहा कि उनका दर्शन सबको संतुष्ट देखने का था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी अफ्रीका में व्यापार कर रही भारतीय कम्पनियों को सलाह है कि अफ्रीकी मानवतावाद उबन्तु की भावना उनके व्यापार के चरित्र में परीलक्षित होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय कम्पनियों के लिए दक्षिण अफ्रीका इस महाद्वीप में एक घर है। कई प्रमुख भारतीयों कम्पनियों की यहां मौजूदगी है। वे विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं। कई भारतीय सी.ई.आे. यहां हमारे साथ हैं। मेरी उन्हें सलाह है कि उनके व्यापार के परिणाम इस महान देश के सामाजिक-आर्थिक बदलाव में दिखे।’

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds