January 22, 2025

दिनदहाड़े बुजुर्ग दम्पति के घर में चोरो ने किया नगदी समेत सोने के आभूषणों पर हाथ साफ़

thif

रतलाम 01 जुलाई (इ खबरटुडे)।जिले बीते दिनों से जारी चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है। चोरो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की चोर अब चोरी के लिए रात का भी इंतजार नहीं कर रहे है। इसी के चलते चोरो ने दिनदहाड़े शहर में एक बुजुर्ग के घर का दरवाजा खुला पाकर चोर नगदी समेत सोने के जेवरों पर हाथ साफ़ कर गये।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलदेव मकवाना 70 वर्षीय निवासी छत्रीपुल के घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात घटित हुई है। बलदेव की पत्नी तारादेवी ने बताया कि दोपहर में करीब 2 बजे हम दोनों पति-पत्नी खाना खाकर सोये थे ,गर्मी अधिक होने की वजह से मेने दरवाजा आधा ही लगाया था।

लेकिन एक घंटे बाद मेरी नीद खुली तो देखा की दरवाजा पूरा खुला था,मेने उठकर देखो तो दूसरे कमरे का दरवाजा भी खुला पड़ा था। इस दौरान मेने रसोई घर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ता था। मेने स्टील का डिब्बा देखा जिसमे रखे नगद 3 हजार रूपये समेत पुरानी सोने की चेन ,कान के दो टाप्स ,दो अंगूठी ,और दो एरिन गायब थे। चोरो ने डिब्बे से सामान निकालने के बाद उस पर पजामा ढक दिया था।

महिला ने तुरंत अपने पति को उठाया और स्थिति बताई। जिसके बाद बुजुर्ग दम्पति दो बत्ती थाने पहुंचे और अपने घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी दी। दम्पत्ति के अनुसार चोरी हुए नगदी समेत आभूषण करीब 50 हजार कीमत है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

You may have missed