जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में झमाझम बारिश का दौर जारी
रतलाम,20अगस्त (इ खबरटुडे)।ग्रत रात्री से हो रही बारीश ने शनिवार सुबह तक पूरे जिले को तरबतर कर दिया। शुक्रवार से बारिश का दौर लगातार जारी है। शनिवार दोपहर तक लगभग 3 इजं बारीश हो चुकी है तथा पूरे जिले मे अब तक 36 इजं बारीश हो चुकी है।
भारी बारिश से निचली बस्तियों में घूसा पानी
शहर के कही क्षेत्रो मे तो लोगो के घरो मे पानी भर गया । बारिश का सबसे अधिक असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चो व उनके पालको पर देखा गया। केवल रतलाम शहर ही नही बारिश ने प्रदेश के सभी जिलो को भी तरबतर कर दिया है।कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। नयापुरा और पोड़वारो का वास में भी कई घरों में पानी घुसा।
सागर में भारी बारिश के बाद मकान गिरने से 7 की मौत, 3 घायल
राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक 7 में शुक्रवार रात जोरदार बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरने से 7 लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य एवं 3 रिश्तेदार शामिल हैं। ये रक्षाबंधन के त्यौहार पर डबरा से राहतगढ़ आए थे।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस ने मौके पर जाकर मलबे में दबे लोगों को निकाला। परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था कराई।
मप्र के कई इलाकों में भारी बारिश तबाही, तीन दिन अलर्ट
प्रदेश के रीवा और सतना में भारी बारिश की वजह से टापू बन गए हैं। उधर मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपी के मुताबिक बादलों का सिस्टम तेजी से पश्चिम मप्र की ओर बढ़ रहा है। अब तक यह सिस्टम जहां से भी गुजरा वहां तेज बारिश हुई है।