January 23, 2025

जन सुनवाई के दौरान विभिन्न शिकायतों के निराकरण के निर्देश

कुल 76 आवेदन आए जन सुनवाई में

रतलाम 15 मई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री जन सुनवाई कार्यम के तहत आज जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर राजेन्द्र शर्मा को 76 आवेदकाें ने विभिन्न प्रकार की शिकायताें एवं समस्याआें के आवेदन दिए। आवेदन देने वालाें में मुख्य रूप से रतलाम के दीप चौधरी ने रतलाम में रतनजोत के बीज से बायोडीजल प्लांट स्थापना की अनुमति प्रदान करने,नामली के सब्जी विेता संघ ने नवनिर्मित दुकानाें में से दुकाने प्रदान नहीं करने, तम्बोलिया के हीरालाल ने पटवारी एवं गिरदावर द्वारा सीमांकन नहीं करने,मुरगल रावटी के सुगना पति सत्यनारायण ने नामांकन के लिए पटवारी द्वारा रूपयाें की मांग करने,हतनारा के माना पिता नंदा ने घर के पास गोबर एवं उपलो के ढेर को हटाने,बरबड के मांगू,दिलीप,रमेश एवं राजेश ने भू-राजस्व रिकार्ड में गलत एन्ट्री होने,बांगरोद की रामीबाई ने अन्य व्यक्ति द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा करने, गराड के गौतम पिता धरम ने सीमांकन नहीं होने,भारतीय कामगार सेना के पदाधिकारी ने श्रमिकाें पर दबाव बनाकर त्यागपत्र लेने, मूंदडी की पूंजीबाई ने अन्य व्यक्ति द्वारा उसके स्वामित्व की भूमि बेचने, रतलाम के अशोक कुमार ने दस्तावेजो की नकल प्राप्त नहीं होने,डेलनपुर की गट्टूबाई ने इंदिरा आवास प्रदान करने,ग्राम पंचायत करमदी के सचिव ने सचिवीय अधिकार बहाल करने,घटालिया के ग्रामीणाें ने आंगनबाडी कार्यकर्ता अनुपस्थित रहने,नामली के एच.एल.चौहान ने शासकीय भवन एवं शासकीय भूमि से कब्जा हटाने, चावडाखेडी के उप सरपंच ने सचिव को हटाने,रतलाम की विमलदेवी ने सार्वजनिक नल से पानी नहीं भरने देने,दंतोड़िया के सरपंच ने शासकीय विद्यालय से अतिमण हटवाने का आवेदन दिया। इसी तरह अन्य आवेदकाें द्वारा भी विभिन्न प्रकार की शिकायताें एवं समस्याआें के आवेदन दिए गए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा एवं जितेन्द्र सेनानी तथा बैंक से संबंधित प्रकरणाें के निराकरण के लिए लीड बैंक के वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श केन्द्र प्रभारी एस.एस.भाटिया भी मौजूद थे।

You may have missed