mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा नेता ने भेंट की मेडिकल कॉलेज को आटोमेटिक हेण्ड सेनेटाईजर मशीन

रतलाम02 जून( इ खबर टुडे) ।मेडिकल कॉलेज को विधायक चेतन्य काश्यप की प्रेरणा से भाजपा नेता अभय जैन ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में आटोमेटिक हेण्ड सेनेटाईजर मशीन भेंट की।

कोरोना के संक्रमण काल में इस महामारी से बचाव में मेडिकल कॉलेज की अग्रणी भूमिका रही है। कॉलेज में कोरोना संक्रमितों के ईलाज के साथ-साथ कई रोगियों को उपचार की सेवाएं मिल रही है।

संक्रमण रोकने के लिए कॉलेज में सेनेटाईजर मशीन की उपयोगिता रहेगी। मेडिकल कॉलेज की ओर से डीन डॉ. संजय दीक्षित ने पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में यह मशीन प्राप्त की।

इस मशीन में स्प्रे सुविधा है जिसमें हाथ रखते ही सेनेट्राईज हो जाते है। मशीन भेंट करने के दौरान मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, महेन्द्र शर्मा, संतोष बैरागी, धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा आदि उपस्थित थे।

Back to top button