January 23, 2025

चौदह वर्षीय बालक का अपहरण

ढाई घण्टे बाद मिला बालक,अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम,21 जुलाई (इ खबरटुडे)। कक्षा आठवीं के एक छात्र का सुबह स्कूल के रास्ते में अपहरण हो गया। अपहृत छात्र ढाई घण्टे बाद मिल भी गया। अपहरण की कहानी बालक ने खुद ही सुनाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,चांदनीचौक निवासी सिध्दार्थ पिता नरेश सोनी १४,बालाजी नगर स्थित ज्योति कान्वेन्ट स्कूल में कक्षा आठवीं में पढती है। रोज की तरह आज सुबह वह साढे सात बजे अपनी साईकिल से स्कूल से निकला था। बालक का कहना है किजब वह रामगढ चौडावास से गुजर रहा था कि तभी पीछे से एक कार आई और कार में सवार लोगों ने उसे जबरन कार में पिछली सीट पर बैठा लिया। कार में उसके साथ मारपीट की गई,जिससे वह बेहोश हो गया। घटना के करीब ढाई घण्टे बाद बालक ने खुद को त्रिवेणी क्षेत्र के संत नगर के समीप झाडियों में पडा पाया। होश में आने के बाद छात्र सिध्दार्थ समीप के एक निर्माणाधीन मकान में पंहुचा।वहां मिी काम कर रहा था। छात्र ने मिी को कहकर उसके मोबाइल से अपने पिता नरेश सोनी को फोन करके सारी घटना बताई। अपहरण की जानकारी मिलते ही नरेश सोनी ने शांतिदूत पर फोन लगाकर सारी घटना बताई और बालक को लेने पंहुचा। सूचना मिलने पर सीएसपी पीएस राणावत और माणकचौक थाना प्रभारी उमेश वाजपेयी भी घटनास्थल पर पंहुच गए। बालक को थाने लाया गया,जहां उसने ये सारी बातें बताई। हांलाकि बालक के अपहरण की घटना किसी के भी गले नहीं उतर रही है। अपहरण की वारदात के मुताबिक बालक की साइकिल  रामगढ चौडावास में पाई जाना थी,लेकिन उसकी साइकिल भी संत नगर से ही बरामद हुई। इस तथ्य से भी अपहरण की कहानी में पेंच दिखाई दे रहे है। हांलाकि बालक की रिपोर्ट के आधार पर माणकचौक पुलिस ने  अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण,मारपीट आदि का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

You may have missed