January 23, 2025

चौतरफा दबाव के बाद हरकत में आया प्रशासन,भूरिया,गेहलोत कटारिया समेत कई नेताओं पर लाक डाउन उल्लंघन का प्रकरण दर्ज

fir

रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे)। कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए प्रतिबन्धों के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी को लेकर बने चौतरफा दबाव के चलते अब प्रशासन हरकत में आया है। प्रतिबन्धात्मक आदेशों के उल्लंघन को लेकर विधायक कांतिलाल भूरिया,हर्षविजय गेहलोत और कांग्से अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया समेत कुल 18 नेताओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय हैकि रविवार को शहर कांग्रेस द्वारा अमृत गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था,जबकि कोरोना के प्रतिबन्धों के चलते किसी भी प्रकार के राजनैतिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के तीन सौ से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे। समाचार माध्यमों और भाजपा द्वारा इस पर आपत्ति लिए जाने के बाद सोमवार शाम को जिला प्रशासन ने इस मामले में दो विधायकों समेत कुल अठारह लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है। होटल संचालक पर भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक कांतिलाल भूरिया,सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत,शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया,यास्मीन शैरानी,राजेश भरावा,विक्रान्त भूरिया,अदिती दवेसर,विजय सिंह चौहान,राजीव रावत,महीप मिश्रा,मयंक जाट,दीपू सरदार,आशीष डेनियल,बबीता नागर,हितेष पैमाल,प्रेमलता दवे,शैलेन्द्र सिंह अठाना और ललित दख के विरुध्द पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र पर भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

You may have missed