May 19, 2024

चलो जलायें दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा हो – श्री उंटवाल

प्रोजेक्ट उत्थान के अन्तर्गत किये गये निर्माण कार्यो का लोकापर्ण,पेयजल (नलजल) योजना का शुभारंभ

रतलाम 06 अप्रैल ( इ खबर टुडे ) । मध्यप्रदेश सरकार आज का दिन विकास पर्व के रूप में मना रही है क्योंकि प्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर प्रदेश सरकार द्वारा लिये  संकल्प ‘‘ चलो दीप जलायें वहां जहां अभी भी अंधेरा हो’’ को पुरा कर रही है। उक्त उद्गार नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्यमंत्री मनोहर उंटवाल ने सुभाष  नगर झुग्गी बस्ती में 1 रूपये प्रतिदिन के मान से पेयजल (नलजल) योजना का शुभारंभ, कुशाभाउ ठाकरे तरणताल पंहूच मार्ग का भूमिपूजन एवं प्रोजेक्ट उत्थान के अन्तर्गत सुभाष नगर 1 करोड़ 52 लाख रूपये, होमगार्ड कालोनी 1 करोड़ 67 लाख 58 हजार रूपये, बजरंग नगर 1 करोड़ 32 लाख रूपये? विरियाखेड़ी 59 लाख 71 हजार नयागांव (राजगढ़) 34 लाख 11 हजार रूपये के किये गये निर्माण कार्याे के लोकापर्ण, घर-घर से कचरा उठाने हेतु हाथ कचरा ठेलागाड़ी वितरण, प्रत्येक झोन में एक-एक कचरा टेªक्टर ट्रॉली के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।

श्री उंटवाल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने निर्देश दिये हैं कि आज का दिन विकास पर्व के रूप में पुरे प्रदेश में मनाया जावें। इस हेतु विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया जाये तथा आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करोकहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने निर्देश दिये हैं कि आज का दिन विकास पर्व के रूप में पुरे प्रदेश में मनाया जावें। इस हेतु विकास कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया जाये तथा आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करो। इसी परिप्रेक्ष्य मंे आज हम सब मिलकर सुभाष नगर में विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शुभारंभ कर रहे है।

मंत्री  श्री उंटवाल ने कहा कि रतलाम नगर की सुभाषनगर, नयागांव, विरियाखेड़ी, बजरंग नगर, होमगार्ड कालोनी का स्वरूप ही बदल गया है। पहले ये बस्तीयां जितनी गन्दी हुआ करती थी आज उतनी ही स्वच्छ व सुन्दर हो गयी है।
पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार के पहले मध्यप्रदेश एक बीमारू राज्य हुआ करता था जनता ने एक विश्वास के साथ बीमारू राज्य की कमान भाजपा को सौंपी तो भाजपा ने भी जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए बीमारू राज्य को एक स्वस्थ और विकासशील राज्य में परिवर्तित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज मध्यप्रदेश के प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक नागरिक विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष  बजरंग पुरोहित ने कहा कि रतलाम शहर का चंहूमुखी विकास एवं मध्यप्रदेश का चंहूमुखी विकास प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह  चौहान एवं नगरीय प्रशासन मंत्री मनोहर उंटवाल बिना रूके कर रहे है। आज रतलाम में गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में नागरिकों को मुलभुत सुविधाएं मुहैय्या हो रही है।
महापौर शैलेन्द्र डागा ने स्वागत भाषण देते हुए सुभाषनगर, नयागांव, विरियाखेड़ी, बजरंग नगर, होमगार्ड कालोनी जैसी मलीन बस्तीयों में किये गये गये कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज इन बस्तीयों का स्वरूप ही बदल गया है। श्री डागा ने कहा कि सुभाष नगर के गरीब रहवासियों को 1 रूपये प्रतिदिन के मान से पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा। इस हेतु नगर निगम द्वारा पाईप लाईन बिछाई जाकर घर-घर नल लगाये गये है। पूर्व में सुभाष नगर में टैंकरो के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाता था। अब नवीन सम्पवेल को ट्यूबवेल से भरा जाकर निर्धारित समय पर पेयजल प्रदाय किया जावेगा जिससे नागरिकों को पेयजल के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। प्रारंभ के 1-2 महिने कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा। धोलावाड़ का द्वितीय चरण पुरा होते ही इस सम्वेल को मुख्य पाइप लाईन से जोड़ा जाकर धोलावाड़ का जल वितरण किया जावेगा। श्री डागा ने कहा कि भविष्य में सम्वेल के पास 1 से 2 लाख गैलन की पेयजल टंकी का निर्माण कराये जाने के भी भरपुर प्रयास किये जावेंगें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्यमंत्री मनोहर उंटवाल, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम अध्यक्ष  दिनेश पोरवाल, भाजपा नेता महेन्द्र कोठारी, रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  विष्णु त्रिपाठी, नेता पक्ष  पवन सोमानी का स्वागत निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी गोविन्द काकानी, बाजार समिति प्रभारी संदीप यादव, शिक्षा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति समिति प्रभारी श्रीमती रेखा जौहरी, लेखा समिति अध्यक्ष श्री भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती बबीता वर्मा, श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती सुशीला परमार, पार्षद सर्वश्री सुदीप पटेल,  राजेश शर्मा (पवन), अशोक यादव, सतीश भारतीय, श्रीमती संगीता वसुनियां, श्रीमती प्रेमलता देवड़ा, एल्डरमेन मुन्नालाल शर्मा, नितिन लोढ़ा, मदनलाल सुर्यवंशी, नगर शिल्पज्ञ सलीम खान, प्रभारी कार्यपालन यंत्रीएस.एस. राजावत, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, उपयंत्री एम.के. जैन, आर.एम. सक्सेना, सुहाष पंडित, मनोज पंडित, भैय्यालाल चौधरी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, क्षेत्रिय नागरिक मोहन वर्मा, शाकिर खान, कान्हा पवांर, अमित कटारा, मनीष पारोचे, रमेश पारोचे, अय्युब भाटी, राजेन्द्र डागर, लक्ष्मण कल्याणे, सुदीप घोसरे, रवि चावरे, मिथुन चावरे, श्रीमती मुन्नीबाई पवांर , श्रीमती नसीम, श्रीमती कमलाबाई डागर, श्रीमती कान्ताबाई चावरे, श्रीमती मायादेवी पारोचे, श्रीमती इसरत, राकेश परमार, नीरज परमार, रामचन्द्र, इब्राहिम खान, कचरूलाल, प्रभु सोलंकी, राधेश्याम मारू, श्रीराम, इसरार भाई, भारत धानक, विरेन्द्र वाफगांवकर आदि ने किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती बबीता वर्मा एवं श्रीमती सुशीला परमार के नेतृत्व में क्षेत्रिय नागरिकों ने विकास कार्यो की सौगात मिलने पर अतिथियों का शाला एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर रतलाम विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती आशा मौर्य, महिला मौर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता कटारिया, मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा,बद्रीलाल परिहार,विश्वमोहन लोढ़ा, भाजपा महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व पार्षद श्रेणिक जैन, कन्हैयालाल मौर्य, अरूण राव, अशोक देवड़ा, मोहनलाल धभाई के अलावा  जगदीश उपाध्याय, गोपाल सोनी, राकेश मिश्रा, इरसाद मंसूरी, श्रीमती कमल व्यास, सतीश बाहेती, गोपाल राठी, प्रहलाद राठौड़, कनिष्क कुमावत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds