ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

घर के बाहर खेल रहे बालक को गिट्टी से भरे डंपर ने रौंदा,बालक की मौके पर ही मौत

थोड़ी दूर जाकर डंपर भी अनियंत्रित होकर पलट गया

भिंड,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। भारौलीकलां गांव में घर के बाहर खेल रहे बालक को गिट्टी से भरे डंपर ने रौंद दिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीण ड्राइवर को पकड़ने के लिए पीछे भागे तो थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित होकर डंपर पलट गया। ग्रामीणों से बचने के लिए सरसों के खेत में छुप गया। पुलिस बालक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार भारौलीकलां निवासी विकास सिंह राजावत का 3 साल का बेटा अभि राजावर रविवार शाम करीब 5.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गिट्टी से भरा डंपर क्रमांक एमपी 07 एचबी 3517 आया और बालक को रौंद दिया। घटना के बाद आसपास खड़े ग्रामीण ड्राइवर को पकड़ने के लिए दौड़े तो हड़बड़ाहट में ड्राइवर ने डंपर को पलट दिया और सरसों के खेत में जाकर छुप गया। इसके बाद परिजन बालक को लेकर जिला अस्पताल लाए।

मां का रो-रोकर बुरा हाल :
3 साल की बेटे की मौत के बाद मां प्रीती राजावत का रो-रोककर बुरा हाल हो गया। वह सिर्फ एक ही रट लगाए जा रही थीं, कि उनका बेटा अभी भी घर के बाहर खेल रहा है और अभि को बुलाने के लिए वह बार-बार बड़े बेटे अनिकेत से कह रही थीं।

Back to top button