January 24, 2025

घने कोहरे में हाइवे पर टकराईं 50 गाड़ियां, 8 लोगों की मौत

kohra

रेवाड़ी,24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। हरियाणा में घने कोहरे के चलते सोमवार सुबह रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर 50 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए। मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि झज्‍जर के बादली फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार में जा रहीं दो गाड़ियों में टक्‍कर हो गई। इसके बाद कम विजबिलिटी की वजह से पीछे से आ रही स्‍कूल बस, कार और कई बड़े वाहन एक के बाद एक कर टकराते गए। इस दुर्घटना के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घटनास्‍थल पर भारी संख्‍या में पुलिस बल पहुंच चुका है। जाम खुलवाने के लिए प्रशासन की कोशिश जारी है।

हरियाणा के मंत्री ओपी धनखड़ ने हादसे में प्रभावित लोगों को सरकारी मदद दिए जाने की घोषणा की है। मृतकों के परिवारवालों को दो लाख तो गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक लाख रुपये की मदद उपलब्‍ध कराई जाएगी। मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

You may have missed