January 23, 2025

गृह मंत्री श्री गौर ने अवैध शराब बिक्री सख्ती से रोकने के निर्देश दिये

alcohal banned

भोपाल,27 अप्रैल (इ खबरटुडे)।गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिक्री को सख्ती से रोका जाये। 

श्री गौर मंगलवार शाम टिमरनी जिला हरदा में आई.जी. होशंगाबाद सतीश सक्सेना, एस.पी. हरदा प्रेमबाबू शर्मा के साथ होशंगाबाद रेंज में ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने संबंधी कार्यवाही पर चर्चा कर रहे थे।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश

श्री गौर ने कहा कि हरदा, टिमरनी के भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने दी है। शराब एवं मादक पदार्थ की अवैध बिक्री को सख्ती से रोका जाये। उन्होंने इसमें लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

You may have missed