गुलाब चक्कर के कायाकल्प की तैयारियाॅ शुरू
रतलाम 02 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।रतलाम के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराने के लिये गुलाब चक्कर के सौंदर्यीकरण एवं कायाकल्प के लिये ट्रस्ट का गठन किया जा रहा है। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने आज गुलाब चक्कर की नई बाउण्ड्रीवाल बनाये जाने के लिये कुदाली चलाकर नव निर्माण कार्य की शुरूआत की।
उन्होने बताया कि गुलाब चक्कर में एक इण्डोर आॅडिटोरियम भी बनाया जायेगा। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को लाईटिंग सिस्टम एवं साउण्ड सिस्टम भी उपलब्ध कराये जायेगे। गुलाब चक्कर में लोक संस्कृतिक मंच के माध्यम से विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन और संचालन एवं ट्रस्ट के माध्यम से किया जायेगा।
एसडीएम सुनील कुमार झा ने बताया कि ट्रस्ट के संरक्षक कलेक्टर रतलाम रहेगें। इसमें फाउंडर ट्रस्टी एवं जनरल ट्रस्टी रहेगे। सौंदर्यीकरण के अंतर्गत मरम्मत का कार्य, पेंटिंग का कार्य एवं लेण्डस्केपिंग के कार्य किये जायेगे। कार्यो हेतु आवष्यक धनराषि ट्रस्टीयों द्वारा जुटाई जायेगी।