गुरु मन्दिर निर्माण की खनन विधि का शुभारंभ
रतलाम,25 जुलाई (इ खबरटुडे)। बिबड़ौद रोड स्थित निर्माणाधीन जयन्तसेन धाम में आज प्रात: 6.00 बजे गुरुमंदिर निर्माण का खात मुहूर्त (खनन विधि) मातुश्री तेजकुंवर बाई काश्यप के करकमलों से हुई। गुरु मंदिर की शिला स्थापना प्रात: 11.00 बजे गुरु मंदिर निर्माण के प्रमुख अर्थसहयोगी अ.भा. त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के राष्ट्रीय परामर्शदाता चेतन्य काश्यप एवं श्रीमती नीता काश्यप द्वारा की गई।
श्री जयन्तसेन धाम निर्माण समिति के सुशील छाजेड़ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रसन्तर् वत्तमानाचार्य श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के सदुपदेश से निर्मित होने जा रहा यह गुरुमंदिर शीघ्र ही मूर्तरुप ले लेगा।
स्थापना के पूर्व शिला पूजन विधि में सोमचंद सुराणा, संजय कोठारी, शिखर दुग्गड़, प्रमोद बौराणा ने सपत्नीक भाग लिया। श्री छाजेड़ ने बताया कि इस अवसर पर निर्माण समिति के सर्वश्री मदनलाल सुराणा, सुरेश बौराणा, सतीश खेड़ावाला, राजेन्द्र लुणावत सहित राजकमल दुग्गड़, अभय सकलेचा, नरेन्द्र घोचा, विनोद संघवी, अभय बरबोटा, डॉ. नरेन्द्र मेहता, कांतिलाल जैन सरसीवाला, विनय सुराणा, मोतीलाल भटेवरा, सुरेन्द्र छाजेड़, मोहन चौपड़ा, विजय मूणत सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला मण्डल व परिषद् द्वारा पूजन पढ़ाई गई। श्रीमती सरोज कांसवा, मंजू आंचलिया, संध्या जैन आदि ने भाग लिया।