November 15, 2024

गाॅवों को खुले में शौच मुक्त हेतु बनायी जायेगी कार्य योजनाऐं – कलेक्टर

प्रत्येक गाॅव की कार्य योजना के लिये दल गठित

रतलाम 09 नवम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये ग्राम स्तर पर कार्य योजना बनाने के निर्देष दिये है। इस कार्य योजना के लिए दल का गठन भी किया गया हैं जिसमें सरपंच, सचिव के साथ ग्राम रोजगार सहायक एवं प्रेरक को रखा गया है।

उन्होने बताया हैं कि गाॅवों को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त किये जाने हेतु पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार दल का गठन किया जायेगा, जो ग्रामों में प्रचार-प्रसार कर गाॅवों को खुले में शौच से मुक्त करायेगा।
इस हेतु अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को दल का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है जिसके नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सरपंच, प्रेरक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि मिलकर ग्राम की कार्य योजना बनायेगे व योजना अनुरूप शौचालय निर्माण हेतु गाॅवों के लोगों को प्रेरित कर उसका उपभोग करना सुनिष्चित करायेगे। साथ ही ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के कार्य हो जाने के उपरांत पोर्टल पर कार्य की मांग करेगे एवं संबंधित हितग्राहियों को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds