ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

गाँव के समग्र विकास के लिए चलाया जा रहा है ग्राम उदय से भारत उदय अभियान

रायसेन के किनगी में ग्राम संसद में शामिल हुए राज्य मंत्री श्री पटवा

भोपाल ,26 मई(इ खबरटुडे)।ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ में संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पटवा ने रायसेन जिले के सुल्तानपुर के ग्राम किनगी में 56 लाख की लागत से निर्मित नवीन हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम चंपानेर में भी सीसी रोड का लोकार्पण तथा खेल मैदान का भूमि-पूजन भी किया।

श्री पटवा ने ग्राम संसद में गाँव के विकास के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में गाँव के समग्र विकास के साथ-साथ हितग्राहियों को कल्याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। श्री पटवा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गये। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पट्टों के प्रमाण-पत्र, निःशुल्क बीज वितरण तथा मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। श्री पटवा ने बताया कि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में 2900 आवास स्वीकृत किए गए हैं।

Back to top button