November 15, 2024

गरीब कल्याण योजना प्रशिक्षण एवं सम्मान का सजीव प्रसारण

रतलाम 04दिसम्बर(इ खबरटुडे)।भोपाल के जबुरी मैदान में आयोजित गरीब कल्याण योजना प्रषिक्षण एवं सम्मान कार्यक्रम का रतलाम में भीएल.ई.डी.वाल के माध्यम से आम जनता को सजीव प्रसारण जिला प्रशासन द्वारा दिखाया जाकर लाभान्वित किया गया। सजीव प्रसारण की व्यवस्था दो बत्ती चैराहे पर काले घोड़े के पास चैपाटी परिसर में की गई थी। रतलाम के नागरिकों व जनता ने दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक प्रसारण को देखकर लाभ लिया। भोपाल से विभिन्न योजनाओं पर आधारित 18 लघु फिल्मों का भी प्रदर्षन किया गया। समारोह को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्षन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने किया।

हितग्राहियों के सम्मेलन में भाग ले जाने के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये थे
रतलाम जिले से भोपाल में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिये विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किये गये दो हजार हितग्राही गये। इनमें नगर पालिक निगम के 650, जिला शहरी विकास अभिकरण से चार सौ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास से दो सौ पचास, कृषि विभाग से दो सौ पचास, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से दो सौ, आदिवासी विकास विभाग से सौ एवं अंत्यावसायी विकास विभाग, श्रम विभाग व हथकरघा विभाग से पचास-पचास हितग्राही सम्मेलन में भाग लेने के लिये गये है। हितग्राहियों के सम्मेलन में भाग ले जाने के लिये पर्याप्त इंतजाम किये गये थे। हितग्राही आलोट, जावरा, बड़ावदा, सैलाना, ताल, पिपलोदा एवं रतलाम से नोडल अधिकारियों के साथ गये।

You may have missed

This will close in 0 seconds