January 24, 2025

खाली मकान में रखे फ्रिज में ब्लास्ट, पड़ोस का मकान ढहने से 4 की मौत

fridge_blast_29_09_2018

ग्वालियर, 29 सितंबर (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। फ्रिज का कम्प्रेसर फटने से हादसा हुआ। धमाके से मकान में आग लग गई और वह धराशाई हो गया। ब्लास्ट रात 2 बजे हुआ। उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। खास बात यह रही कि जिस मकान में फ्रिज रखा था, वह पूरी तरह खाली था, लेकिन धमाके से पड़ोस वाला मकान ढह गया और चार लोगों की मौत हो गई।हादसा न्यू दर्पण कॉलोनी पार्क के पास रहने वाले चरण सिंह राणा के मकान में हुआ। कम्प्रेसर फटने से पड़ोस में रहने वाले परमाल सिंह और उसके भाई अनंत राम का मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में अनंतराम उसकी पत्नी उमा और उसकी दो बेटी खुशी और कशिश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा राज घायल हो गया।

इसी मकान में रहने वाले परमाल सिंह का परिवार भी घायल हो गया, जिनको जे एच हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है बताया गया है कि जिस मकान में फ्रिज का कंप्रेसर फटा वह मकान खाली था उस मकान में रहने वाले सभी लोग दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं ठाठीपुर थाना पुलिस ने चारों मृतकों की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed