January 23, 2025

केरी बेग के संचालन के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

News No. 140 (1)

रतलाम,02जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज नगर निगम आयुक्त एस.के.सिंह को शहर में केरी बेग का उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होने नगर निगम आयुक्त से अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक मई से केरी बेग का उपयोग प्रतिबंधित होने के बाद भी किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। जो कि ठीक नहीं है।

कलेक्टर ने कहा हैं कि विभिन्न दलों का गठन कर केरी बेग रखने और उनका उपयोग करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध छापा मार कार्यवाही की जाकर केरी बेग के उपयोग को रोके और संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
पटवारी सुशील भिण्डवाल निलम्बित
सुशील भिण्डवाल पटवारी तहसील रतलाम को बंजली हल्के पर पदस्थी के दौरान रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही परशुराम विहार कॉलोनी के संदर्भ में नामांतरण की कार्यवाही के मामले में कर्तव्य में लापरवाही करने के कारण कलेक्टर ने निलम्बित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय आलोट रहेगा।

You may have missed