कृषि विकास में मध्यप्रदेश देश में अव्वल
आर्थिक विकास दर में नम्बर दो
भोपाल,18 अगस्त (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश वर्ष 2011-12 में लगभग 18 प्रतिशत कृषि विकास दर हासिल कर पूरे देश में अव्वल रहा है। आर्थिक विकास दर (जीएसडीपी) में मध्यप्रदेश का नम्बर देश में दूसरा है। वर्ष 2011-12 में मध्यप्रदेश ने 11.98 प्रतिशत आर्थिक विकास दर हासिल की। मध्यप्रदेश भारत में अकेला ऐसा राज्य है, जिसने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान तथा वर्ष 2011-12 में जीएसडीपी के सभी अंगों में प्रथम चार राज्यों में स्थान प्राप्त किया।
प्रति व्यक्ति आय बढ़ी
मध्यप्रदेश में वर्ष 2011-12 में पिछले वर्ष की तुलना में प्रति व्यक्ति आय 19.89 प्रतिशत बढ़कर 38 हजार 669 रुपये (प्रचलित दरों पर) हो गई।
उल्लेखनीय है कि 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-08 से 2011-12) के दौरान मध्यप्रदेश की आर्थिक विकास दर 10.20 प्रतिशत रही, जबकि अखिल भारतीय आर्थिक विकास दर 7.67 ही रही। वर्ष 2011-12 में मध्यप्रदेश की आर्थिक विकास दर 11.98 प्रतिशत रही, जबकि अखिल भारतीय औसत 6.48 प्रतिशत था। प्राथमिक क्षेत्र में 11वीं पंचवर्षीय योजना में मध्यप्रदेश की विकास दर 8.45, द्वितीयक क्षेत्र में 9.82 तथा तृतीयक क्षेत्र में 11.35 प्रतिशत रही। इसकी तुलना में अखिल भारतीय औसत क्रमश: 2.51 प्रतिशत, 6.83 प्रतिशत और 9.91 प्रतिशत रहा।
मध्यप्रदेश ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 9.04 प्रतिशत कृषि विकास दर हासिल की जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विकास दर 2.48 प्रतिशत रही। निर्माण क्षेत्र में मध्यप्रदेश की विकास दर 11वीं पंचवर्षीय योजना में 13.03 प्रतिशत रही, जबकि अखिल भारतीय स्तर पर यह 6.81 प्रतिशत थी। वर्ष 2011-12 के दौरान निर्माण क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने 4.79 प्रतिशत के अखिल भारतीय औसत से लगभग चार गुना 16.81 प्रतिशत विकास दर हासिल की।