November 18, 2024

कालेधन को सफेद करने के आरोपी पूर्व कांग्रेसी विधायक के 12 ठिकानों पर ED का छापा

नई दिल्ली,24 अगस्त (इ खबर टुडे )। कालेधन को सफेद करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर एक पूर्व कांग्रेस विधायक आया है। इसे लेकर ईडी ने गुरुवार को उसके 12 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। खबरों के अनुसार विधायक का नाम सुमेश शौकीन है।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक पर विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) और मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के उल्लंघन का भी आरोप है।

आरोप यह भी है कि सुमेश ने कालेधन को सफेद किया है। छापेमारी में क्या बरामद हुआ है? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि शाम तक इस बाबत ईडी मीडिया के जरिये सूचना दे सकता है कि कितना कालाधन इस छापेमारी में बरामद हुआ है।

You may have missed