November 1, 2024

कार्य मे लापरवाही करने वालों की रूकेगी वेतन वृद्धि-कलेक्टर

रतलाम ,17 जनवरी (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी. चन्द्रषेखर ने पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम को निर्देशित किया कि दिनांक 29 जनवरी 2017 को आयोजित होने वाले पल्सपोलियो अभियान की सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जावे। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पल्स पोलियो अभियान के दिन रविवार होेने के बावजूद जिले के शासकीय विद्यालयो में आवष्यकतानुसार पोलियो की दवा पिलाई जावेगी।जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने बताया कि जिले में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयको को पल्स पोलियो अभियान हेतु सभी आवष्यक सहयोग उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया जा रहा हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. वर्षा कुरील ने बताया कि रतलाम जिले के दो लाख उन्तीस हजार दो सौ अठारह बच्चो (षून्य से पाॅच वर्ष के ) को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के दौरान एक हजार चार सौ नवासी टीमो का गठन किया गया है। दूरस्थ पहूॅच वाले बच्चो का कवरेज करने के लिये 67 ट्रांजिट बूथ तथा 57 मोबाईल टीम गठित की गई है। विभाग का प्रयास प्रथम दिवस ही नब्बे प्रतिशत बच्चो को दवा पिलाने का तय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पल्सपोलियो अभियान के सुपरविजन के दौरान सुपरवाईजरो द्वारा किये गये कार्य का निरीक्षण किया जाता है। इसमें कार्यकर्ताओ द्वारा गह भेट के समय घरो के बाहर ’’पी’’ निशान लगाया जाता है। इस निशान से पता लगता है कि घर के सभी बच्चे पोलियो से सुरक्षित है। कार्यकर्ताओ द्वारा घर पर भ्रमण के बिना यदि गलत ’’पी’’ निशान अंकित किया जाता है तो ऐसे कर्मचारियो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुऐे वेतन वृद्धि रोकने के लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds