November 23, 2024

कलेक्टर ने ली समय सीमा की समीक्षा बैठक

रतलामन,25 अप्रैल(इ खबरटुडे)। दिनांक 25-4-2016 को सभा कक्ष में कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने विभिन्न अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली । कलेक्टर ने समय सीमा में पूर्ण किये जाने वाले कार्यों की विस्तार से समीक्षा की ।कलेक्टर ने सभी शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करने हेतु एम.पी. इ.बी. के अधिकारियो को निर्देशित किया महू नीमच रोड पर दुकानों की नीलामी संबधी कायर्वाही हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया। उद्यानिकी विभाग की अधिकारियो को नंदन फलोद्यान में संतरा, अनार की खेती के लिए, कार्य योजना बनाने की लिए निर्देशित किया। अधिकारियो द्वारा बताया गया की ५०० किसानों को हार्टिकल्चर के लिए तैयार किया गया है यह कार्य २० मई २०१६ तक पूरा कर लिया जायेगा ।

शहर में आवारा मवेशियों की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर ने कहा की जो गोशाला के मालिक प्रशासन को इस कार्य में सहयोग नहीं करेंगे उन्हें अनुदान नहीं दिया जा सकेगा । कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की अधिकारियो को तालाब गहरीकरण कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ।

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग की अधिकारियो से रतलाम में बन रहे फोरलेन निर्माण कार्य के विषय में जानकारी ली । अधिकारियो द्वारा बताया गया की पोल शिप्टिंग का कार्य ना हो पाने के कारण कार्य में विलम्ब हो रहा हैं । कलेक्टर ने कार्य पूर्ण करने के लिए एस.डी.एम. तहसीलदार, आयुक्त नगर निगम, एम.पी. इ.बी., सभी विभागों को मिलकर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया की साधिकार अभियान में बी. पी. एल. के २५ हजार कार्ड बने है । इसी प्रकार भवन निर्माण, कर्मकार मंडल के २३ हजार कार्ड बने है, सभी हितग्राहियों को पात्रता पर्ची प्रदान की जाना चाहिए । महिला तथा बाल विकास विभाग की अधिकारियो ने बताया की लाड़ली लक्ष्मी योजना की उपलब्धी ५९.96% रही हैं । कलेक्टर ने असंतोष व्य्क्त करते हुऎ इसे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया ।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा तथा स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा की टीकाकरण से अब तक कितने बच्चे छूटे है, उन्होंने निर्देशित किया, जो कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निवास नहीं करते है, उन्हें पद से प्रथक करने की कार्यवाही करे । कलेक्टर ने परामश दात्री समिति की बैठक के कार्यवाही विवरण का फॉलोआप करने हेतु ए.डी. एम. को निर्देशित किया तथा सभी विभाग प्रमुखों को कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु आदेशित किया ।

कलेक्टर ने रेशम उत्पादन हेतु बाजना क्षेत्र में नर्सरी स्थापना करने की कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया । उपरोक्त के साथ-साथ लोक स्वास्थ यांत्रिकी को नल-जल योजना के कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिंद्र सिंह ने बताया की दिनांक २६-४-२०१६ को एन. आई.सी. कक्ष में प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग द्वारा प्रातः १०:३० बजे ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम की समीक्षा की जावेगी । अतः अभियान से जुड़े सभी अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे ।

You may have missed