December 25, 2024

कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा 18 अक्टूबर को

रतलाम 15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग म.प्र. शासनने कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण की प्रथम परीक्षा आगामी 18 अक्टूबर 2015 को आयोजित की है। कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के आयोजन से संबंधित समस्त जानकारी CPCT पोर्टल www.cpct.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

जिन विभागों या कार्यालयों के इच्छुक शासकीय सेवक/अन्य कर्मचारी जो कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा में भाग लेना चाहते है, अपना पंजीयन cpct.helpdesk@gmail.com पर करा सकते हैं एवं आवश्यकतानुसार हेल्पलाइन 0755-6996999 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रेषक श्री गौतम ने मतदाता सूचियों की तैयारियों का निरीक्षण
 धामनोद की मतदाता सूचियों की तैयारियों का 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को धामनोद के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर प्रेक्षक कृष्ण मोहन गौतम आई.ए.एस.(सेवानिवृत्त) ने मतदाताओं से चर्चा की। उन्होने बताया कि नगर परिषद धामनोद के लिये प्रारम्भिक मतदाता सूची का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। श्री गौतम ने कहा कि निरीक्षण में मतदाता सूचियों की तैयारियों का कार्य संतोषजनक पाया गया है। उन्होने आम जनता से अनुरोध किया कि वे मतदाता सूचियों को अद्यतन किये जाने पर सहयोग प्रदान करे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार धोका ने बताया कि प्रेक्षक श्री गौतम द्वारा नगर परिषद धामनोद जिला रतलाम के आम निर्वाचन 2015 हेतु फोटो युक्त मतदाताओं सूचियों की तैयारियों के कार्य का सघन परिवेक्षण कार्य विगत तीन दिनों में किया गया है। उन्होने बताया कि श्री गौतम द्वितीय चरण में नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में पुन: अवलोकन हेतु धामनोद आयेगे।
नई शिक्षा नीति के संबंध में कार्यशाला 16 अक्टूबर को 
रतलाम 15 अक्टूबर/मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार किया गया हैं किन्तु लागु करने के पहले पुरे देश से जमीनी स्तर से नीतिगत परामर्श प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। इसी परिपालन में रतलाम जिले में श्री डाईट द्वारा 16 अक्टूबर 2015 को एक कार्यशाला प्रात: 10 बजे से सायकालं 5 बजे तक आयोजित की गई है।
 डाईट प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सक्सेना ने बताया हैं कि कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात: 10:30 बजे से किया जाकर समापन सायकालं 4:30 बजे किया जावेगा। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर शहर विधायक, ग्रामीण विधायक, जावरा विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, महापौर, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहेगे एवं समापन अवसर पर विधायक आलोट, विधायक सैलाना, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेगे।
कार्यशाला होटल बालाजी सेन्ट्रल बरबड़ रोड़ रतलाम में आयोजित है। कार्यशाला दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में भारत सरकार से प्राप्त 13 थिमस पर डाईट द्वारा बुलाया गया। विभिन्न क्षेत्र से सदस्यों जिसमें प्राथमिक स्तर से शिक्षक, माध्यमिक स्तर से उ.मा.वि. स्तर से, प्राईवेट स्कूल एवं कॉलेज तथा शासकीय कॉलेज से, बीईओ तथा बीआरसी एवं जन शिक्षक सहभागिता करेंगें।
अन्य जिले के डाईट प्राचार्य एवं शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य भी शामिल होगें। जिसमें नीमच, मंदसौर, उज्जैन एवं शाजापुर है।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds