November 15, 2024

ऑपरेशन प्राणवायु के अंतर्गत ग्राम सालाखेड़ी ने 740 पौधे रोपे

रतलाम 24 अगस्त(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर द्वारा चलाये जा रहे प्राणवायु अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सालाखेड़ी में सड़क किनारे लीलाबाई के घर से स्कूल तक एवं ईटावामाताजी से कालुखेड़ी तक कुल 700 पौधे नीम एवं करंज के रोपे गये, प्राथमिक विद्यालय कालुखेड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय सालाखेड़ी में 20 पौधे आम एवं जामफल के रोपे गये।

 इसी प्रकार आंगनवाड़ी भवन सालाखेड़ी एवं पंचायत भवन सालाखेड़ी में 20 पौधे जामुन एवं सीताफल के रोपकर ग्राम पंचायत सालाखेड़ी के हर क्षेत्र को प्राणवायु से सम्पन्न किया गया। साथ ही पौधो की उत्तरजीविता के लिये दो पौध रक्षक जितेन्द्र एवं बाबुलाल को नियुक्त कर पौधो की उत्तरजीविता सुनिश्चित की गई एवं पौधों को पशुओं से बचाने हेतु कटीली झाडि़या पौधों के आस-पास लगाई गई ताकि पौधों को पशुओं से सुरक्षित रखा जा सकें।
सुरक्षा का जिम्मा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं पौध रक्षकों को सौपा गया
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव पदमसिंह ठाकुर ने बताया कि हम एवं ग्राम पंचायत के प्रत्येक प्रतिनिधि एवं आम जनता इन पौधांे को अपने बच्चों की तरह लालन-पालन कर उनको सुरक्षित रखेगे ताकि वे बड़े होकर हमारे बच्चों की तरह ही हमें एवं हमारे जीवन को प्राणवायु देकर सुरक्षा प्रदान करेगे। साथ सड़क किनारे लगाये गये पौधे गॉव की पहचान बनेगे और गॉव में आने- जाने वाले प्रत्येक नागरिक को अपनी छाया देकर धुप एवं बारिश आदि से सुरक्षा प्रदान करेगें। साथ ही हमारे द्वारा प्राथमिक विद्यालय कालुखेड़ी, सालाखेड़ी, आंगनवाड़ी भवन सालाखेड़ी में फलदार पौधे रोपित किये गये हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा स्कूली छात्रों एवं पंचायत भवन सालाखेड़ी में भी फलदार पौधे रोपे गये हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं पौध रक्षकों को सौपा गया है।
सरपंच, उप सरपंच एवं सचिव ने जिले के कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की प्रशंसा करते हुए कहां कि अब तक चलाये गये वृक्षारोपण के अभियानों से प्राणवायु अभियान भिन्न हैं क्योकि इसमें पौधो को लगाने भर से काम नहीं चलेगा उनको जीवित बनाये रखने का उत्तरदायित्व सरकारी कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी निभाना पड़ेगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds