इंदौर

एसिड पीकर बीएससी छात्रा ने दी जान

इंदौर,15 मार्च (इ खबरटुडे)।प्यार में धोखा मिलने पर बीएससी की छात्रा ने एसिड पीकर जान दे दी। इसका खुलासा सुसाइड नोट से हुआ है। भंवरकुआं पुलिस के अनुसार, चितावद में रहने वाली 21 वर्षीय पिंकी पिता हीरा सिंह मूल निवासी घोड़ा टकारी (कुक्षी) ने मंगलवार को एसिड पीकर जान दे दी।

वह इंदौर में रूम मेट राधा के साथ रहती थी। पिंकी ने सुबह एसिड पिया। असहनीय होने पर उसने पास में रहने वाले धार के गोविंद नामक स्टूडेंट्स को फोन किया। गोविंद पहुंचा तो पिंकी तड़प रही थी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वह बच नहीं पाई।
 सुसाइड नोट में लिखा
उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमंें लिखा है ‘मुझे प्यार में धोखा दिया है, इसलिए मैं मरना चाहती थी, क्योंकि मैं सब दूर से परेशान थी।” लड़के का नाम मोहन सोलंकी है। ये बात सबको पता थी। पिंकी के पिता ग्राम पंचायत सचिव हैं। उसके दो भाई भी हैं। मां मानसिक बीमार है। वह जीडीसी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट इयर की पढ़ाई कर रही थी।

Back to top button