May 14, 2024

पंचायत ने लगाया चरित्रहीनता का आरोप, महिला ने लगाई फांसी

टीकमगढ़,15 मार्च (इ खबरटुडे)।खाप पंचायत द्वारा चरित्र पर आक्षेप लगाए जाने से आहत महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह सनसनी खेज घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर कारी नगर परिषद की है। सोमवार को पंचायत बुलाई गई थी।

परिवार को समाज से बाहर कर दिया था
इसने जुर्माने के तौर पर कच्चा-पक्का भोज देने व कथा कराने का फरमान सुना दिया। पंचों के फरमान पर अमल भी होने लगा। कच्चा खाना तैयारी हो गया था कि इसी बीच महिला ने घर के कमरे में जाकर फांसी लगा ली। कारी में रहने वाले राकेश पाल की 34 वर्षीय पत्नी सखी के चरित्र को लेकर पाल समाज की पंचायत ने संदेह जताया था और परिवार को समाज से बाहर कर दिया था।
इसे लेकर राकेश ने समाज के लोगों से अपनी बात रखी। समाज के कुछ लोगों ने सलाह दी कि वह पंचायत बुलाए और पंचों के समक्ष अपनी बात रखे। इस मामले पर सोमवार शाम को पंचायत बैठी। इसमें सिर्फ पाल समाज के ही लोग मौजूद थे। भरी पंचायत में सखी को बुलाया गया और पंचों ने फैसला सुनाया कि उसे समाज के लोगों को कच्चा भोजन खिलाना पड़ेगा। इसके बाद पक्का भोजन खिलाना पड़ेगा और इसके बाद भगवान की कथा कराना होगी। तब वह आरोप से मुक्त हो पाएगी।
महिला ने खुद को पाक-साफ बताया, लेकिन उसकी एक न चली। पंचायत के फरमान के बाद राकेश उसके पिता आशाराम ने कच्चा भोजन तैयार कराया। देर रात 12.30 बजे तक पंच वहां बैठे रहे। इसी बीच पंचों के द्वारा कुछ और भी चर्चा की गई। किसी ने यह भी कहा कि उसे 20 किलोमीटर दूर कुंडेश्वर मंदिर तक पैंड़ भरते हुए जाना पड़ेगा, तभी सखी घर के अंदर कमरे में पहुंची और फांसी लगा ली।
जांच में दोषी पाए जाने पर पंचायत में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
महिला द्वारा फांसी लगाने का पता चलते ही पंचों में खलबली मच गई और वे मौके से भाग निकले। रात में ही देहात थाना पुलिस टीकमगढ़ को जानकारी दे दी गई। मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची। एएसपी राकेश खाखा के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर पंचायत में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds