November 15, 2024

एकात्मा यात्रा रतलाम जिले से 8,9 तथा 16 जनवरी को गुजरेगी

रतलाम,21 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण तथा जन-जागरण के लिए प्रारम्भ हुई एकात्म यात्रा आगामी 8,9 तथा 16 जनवरी को रतलाम जिले के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। यात्रा का रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है।

बदनावर की ओर से आकर 8 जनवरी को एकात्मा यात्रा जिले के सुजलाना में प्रातः 9.30 बजे आएगी यहां से आगे चलते हुए सिमलावदा, सातरूण्डा, बिरमावल, छतरी, पिपलोदी, खेड़ा, रावदिया, फुडली चौकी, महुफण्टा, अम्बोदिया फण्टा, बिलपांक धराड़, होती हुई रतलाम आएगी। रतलाम में जनसंवाद कार्यक्रम होगा। इसके पूर्व बिरमावल में प्रातः 11 बजे जनसंवाद तथा धराड़ में दोपहर 3.30 बजे नुक्कड़ सभा आयोजित होगी।

जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने बताया कि रतलाम में रात्रि विश्राम के पष्चात् 9 जनवरी को प्रातः 9ः00 बजे यात्रा कार्यक्रम के पष्चात् प्रातः 10ः00 बजे से सेजावदा फण्टा पहुंचेगी। इसके आगे धोंसवास, नामली, पंचेड़, धामनौद, सैलाना, करिया, आमा, शेरपुर, पिपलोदा, राकोदा, अयाना, बड़ायला माताजी, बोरखेड़ा, उपरवाड़ा, बरगड़़ होते हुए जावरा पहुंचेगी। इस दौरान नामली में नुक्कड़ सभा, पिपलोदा में नुक्कड़ सभा तथा जावरा में जनसंवाद कार्यक्रम होंगे।

 

जावरा में रात्रि विश्राम के पष्चात् एकात्मा यात्रा हरनिया पिथा, रिचा चांदा, ढोडर तथा माननखेड़ा पहुंचेगी। आगामी 16 जनवरी को एकात्मा यात्रा जिले के बरखेड़ा कला में प्रातः 9 बजे पहुंचेगी। यहां से कराडि़या, सेमलिया, ताल, भूतिया के बाद मनुनिया पहुंचेगी। मनुनिया में दोपहर 1 बजे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद गुल बालोद होती हुई यात्रा आलोट पहुंच जाएगी। प्रमुख यात्रा मार्ग के आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण इस यात्रा के दौरान सम्मिलित होंगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds