December 24, 2024

उप चुनाव के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार विडियो निगरानी दल गठित

रतलाम 9 सितम्बर  (इ खबरटुडे)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 मेें निर्वाचन व्यय से संबंधित घटनाओं, वृत्तान्तों आदि की विडियोग्राफी करने के लिये रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये विडियो निगरानी दल गठित कर दिये है। प्रत्येक दल में दो-दो अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। उक्त दल संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहकर उनके मार्गदर्शन व नियंत्रण में कार्य सम्पादित करेगें।

कलेक्टर ने 219-रतलाम ग्रामीण (अजजा) के लिये दल का प्रभारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम को नियुक्त किया हैं। एस.एस.सिसौदिया खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम इनके सहयोगी रहेगें। 220 – रतलाम शहर के लिये दल के प्रभारी आर.एल. कारपेन्टर, सहायक संचालक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहयोगी सी.एल.सालित्रा, सहायक परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रहेगें। 221 सैलाना (अजजा) के लिये दल प्रभारी ए.के.गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत सैलाना एवं सहयोगी श्रीमती सुंदर खन्ना, खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना रहेगी।
विडियो निगरानी दल के द्वारा सभी प्रकार के निर्वाचन व्यय से संबंधित साक्ष्य व तथ्यों की विडियोग्राफी, प्रत्येक वाहन में चुनाव प्रचार के संबंध में वाहन का पंजीयन क्रंमाक, फर्नीचर, मंच, बैनर, कटआउट आदि के साथ ही निर्वाचन व्यय के अनुमान में सुविधाजनक दृष्टि से विडियोग्राफी की जायेगी। इसमें वाहन चालकों तथा यात्रियों के बयान भी रिकार्ड किये जायेगें। शुटिंग के दौरान दल अपनी आवाज में अनुमानित वाहनों की संख्या व प्रकार भी रिकार्ड करेगा। इसके अतिरिक्त आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में घटनाओं एवं भाषणों को भी रिकार्ड किया जायेगा।
मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 16 सितम्बर को
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में विभिन्न प्रकार के कार्यो में नियोजित किये जाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु 32 मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त कर दिये है। उन्होनें बताया कि चार व्याख्यताओं, एक प्रभारी बीईओ, एक प्राचार्य, पन्द्रह सहायक प्राध्यापक एवं ग्यारह प्राध्यापकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। इन्हें 16 सितम्बर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डॉ. आर.के.कटारे एवं डॉ. सुरेश कटारिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। नियोजित किये गये मास्टर टे्रनर पीठासीन अधिकारियों, झोनल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों, माईक्रो आब्जर्वर, मतगणना कर्मियों, ईवीएम कमीशनिंग, फ्लाईग स्कवाड, निगरानी जॉच दल, विडियो निगरानी दल, विडियों व्युइंग दल को प्रशिक्षण प्रदान करेगें।
 लक्ष्मणसिंह डिंडोर, कन्ट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर प्रभारी नियुक्त 
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में निर्वाचन व्यय से संबंधित शिकायतों व सुचनाओं पर निगरानी के लिये जिला स्तरीय व्यय नियंत्रण मॉनिटरिंग कक्ष एवं कॉल सेंटर स्थापित कर दिया है। कॉल सेंटर एवं कन्ट्रोल रूम, जिला निर्वाचन कार्यालय (भारत निर्वाचन) में स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07412-270417 है। इसके प्रभारी जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर नियुक्त किये गये है। श्री डिंडोर का चलित दूरभाष क्रमांक – 9425944042 है। श्री डिंडोर के कार्य सुविधा की दृष्टि से कॉल सेंटर में 9 अधिकारी, कर्मचारियों को तीन दलों के रूप में नियोजित किया गया है। प्रत्येक दल में तीन सदस्य है जो कि क्रमश: आठ-आठ घण्टे की शिफ्ट में चौबीस घण्टे कन्ट्रोल रूम में मौजूद रहेगें। उक्त कॉल सेंटर मतगणना परिणाम घोषणा के दो दिन बाद तक सक्रिय रूप से चौबीस घण्टे चालु रहेगा।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds