January 24, 2025

उपखण्ड सैलाना के समस्त शस्त्रधारी तत्काल शस्त्र जमा करायें

ShastrLogo

रतलाम ,25 जुलाई (इ खबर टुडे )।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उपखण्ड सैलाना के समस्त शस्त्रधारियों को तत्काल अपने शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराने के निर्देश दिये हैं। उक्त निर्देश नगर परिषद सैलाना के आम निर्वाचन 2017 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पादन हेतु लोकहित एक पक्षीय आदेश जारी करते हुए दिये गये है।

उल्लेखनीय हैं कि सैलाना मंे नगर परिषद निर्वाचन के लिये प्रक्रिया प्रारम्भ हो चूकी है। जमा किये गये शस्त्र आम निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात 13 अगस्त 2017 के बाद कभी भी थाने में रसीद प्रस्तुत कर पुनः प्राप्त कर सकेगंे।
पॉच लाख 69 हजार की प्रशासकीय स्वीकृतियॉ जारी
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर की अनुशंसा पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के कार्यपालन यंत्री द्वारा प्रदत्त प्राक्कलन और तकनीकी स्वीकृतियों के आधार पर तीन कार्यो के लिये पॉच लाख 69 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

 

ग्राम पंचायत मुंदड़ी के ग्राम उण्डवा में मेन रोड़ से राजेश चेची के मकान की और सीमेंट कांक्रीट कार्य के लिये पॉच लाख रूपये और ग्राम पंचायत सालाखेड़ी के ग्राम सालाखेड़ी मंे एचडीपीवी वाटर टेंक और फोरलेन पर नगदी हनुमान मंदिर के पास स्थिति शासकीय नलकूप पर लोहे की टंकी, लोहे का स्टेण्ड, एसेसरिस और फिटिंग के लिये 69 हजार रूपये की स्वीकृति जारी की है।

You may have missed