May 21, 2024

उद्योग मंत्री अंतर सिंह आर्य ने सराहा एटीडीसी की रतलाम ब्रांच के कार्यों को

रतलाम29 जुलाई(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के 17 एटीडीसी सेंटर एवं 3 कॉलेजों में रतलाम एटीडीसी सेंटर के कार्यों की सराहना करना रतलाम जिले को  गौरान्वित करता है एटीडीसी सेंटर रतलाम के संचालक पुरुषोत्तम पुरोहित ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में एटीडीसी  के 17 सेंटर एवम ३  कॉलेज का संचालन होता है।

 प्रतिवर्ष प्रत्येक  सेंटर के कार्य की समीक्षा होती है ।पुरोहित ने बताया कि रतलाम की महिलाओं द्वारा विशेष  डिज़ाइन के कपड़े बनाए गए उन्हें प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के कुटीर एवम ग्राम  उद्योग मंत्री अंतर सिंह आर्य को डिजाइन दिखाएं। उक्त डिजाइन देख कर मंत्री जी तारीफ किये बिना ना रह सके।
श्री आर्य ने  मध्य प्रदेश ग्राम उद्योग योजनाओ का लाभ  अधिक से अधिक दिलाने की एवं मदद करने की बात कही. वहीं दूसरी ओर छिंदवाड़ा भोपाल इंदौर जैसे बड़े शहरों की डिजाइन दरकिनार करते हुए रतलाम को तवज्जो देना रतलाम के युवा छात्र छात्राओं को एटीडीसी की ओर से आकर्षित करने एवं आत्मनिर्भर बनने  में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। जिससे रतलाम शहर की नारी जगत को आत्म निर्भर बनने में सहायता मिलेगी साथ ही श्री आर्य अंतर सिंह अतिशीघ्र रतलाम आने का आश्वासन भी दिया प्रतिनिधिमंडल में सेंटर की डिजाइनस बिंदू मेहता, मंजू यादव, पायल परमार , कविता पाटीदार, मोनिका जॉन विक्टर ,गीता मईड़ा  आदि महिलाएं उपस्थित थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds