November 15, 2024

इ खबर टुडे के सभी पाठको को इ खबर टुडे परिवार की ओर से राखी की हार्दिक बधाई

भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाई की पूजा कर उसकी कलाई पर राखी बांध रही है। राखी का त्योहार भाइयों-बहनों के प्रेम और विश्वास के अटूट बंधन का प्रतीक है। मै विवके राही कामना करता हूं कि राखी के त्योहार से हमारे समाज में भाईचारे और एकता की भावना मजबूत हो, ताकि हम लोगों की भलाई के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
रक्षा बंधन का त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। उत्तरी भारत में यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम को समर्पित है और इस त्यौहार का प्रचलन सदियों पुराना बताया गया है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपना स्नेहाभाव दर्शाते हैं।

रक्षा बंधन का उल्लेख हमारी पौराणिक कथाओं व महाभारत में मिलता है और इसके अतिरिक्त इसकी ऐतिहासिक व साहित्यिक महत्ता भी उल्लेखनीय है।
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।

बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥

छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये..॥

बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने
वाली..

खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..॥

एक बार पूर्नह रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए

You may have missed

This will close in 0 seconds