इराक: एक ही दिन फांसी पर लटकाए गए अलकायदा और IS के 38 आतंकी
बगदाद,15 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। इराक में गुरुवार को 38 सुन्नी आतंकियों को फांसी पर लटका दिया गया। इन्हें आतंकवाद के मामलों में मौत की सजा मिली थी।
न्याय मंत्रालय के अनुसार, इन आतंकियों को दक्षिणी इराक के नसीरिया शहर की एक जेल में फांसी दी गई। इससे पहले 24 सितंबर को 42 आतंकियों को फांसी दी गई थी। उन्हें सुरक्षा बलों के सदस्यों की हत्या और कार बम धमाकों के लिए यह सजा मिली थी।
हालांकि मानव अधिकार समूहों ने इराक में इस तरह की फांसी की सजा देने का विरोध किया है। 25 सितंबर के बाद आतंकियों को फांसी देने की ये सबसे बड़ी सजा है। इस दिन 42 आतंकियों को फांसी के फंदे पर लटकाया गया था।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी कहा है कि आईएस के खिलाफ इराक को मिली जीत पर आतंकियों को इस तरह फांसी देना एक दाग की तरह है।